उत्तर प्रदेशलखनऊ

आदर्श व्यापार मंडल ने की तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड के खुलासे की मांग

माल बरामदगी की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले भुक्तभोगी व्यापारी सहित संगठन के पदाधिकारी डीसीपी उत्तरी से मिले

डीसीपी उत्तरी ने शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का दिया आश्वासन

राहुल तिवारी

लखनऊ। कपूरथला मार्केट के तिरुपति ज्वेलर्स के लूट कांड एवं गोलीकांड के अपराधियों को पकड़ने एवं लूटे गए सोने के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले भुक्तभोगी व्यापारी निखिल अग्रवाल उनके परिजन एवं आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे से मिले।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने डीसीपी उत्तरी से सर्राफा व्यापारी के वहां हुई लूट कांड एवं गोलीकांड प्रकरण की प्रगति की जानकारी ली तथा उनसे अपराधियों को शीघ्र पकड़ने एवं माल बरामदगी की मांग की। डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे ने व्यापारियों को घटना के शीघ्र अनावरण का आश्वासन दिया तथा बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित हो कर  काम कर रही हैं उन्होंने भुक्तभोगी व्यापारी सहित व्यापारी नेताओं को शीघ्र ही अच्छे परिणाम मिलने की आशा जताई।

इस मौके पर तिरुपति ज्वेलर्स के मालिक निखिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, कपूरथला मार्केट के अध्यक्ष राजवीर सिंह, महामंत्री सुशील वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, आदित्य अग्रवाल एवं भुक्तभोगी व्यापारी के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close