प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप

मिश्रिख/सीतापुर। कस्बा मिश्रित के मोहल्ला दौलतपुर निवासी निक्की गुप्ता उर्फ शिवांक गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात वह घर में भोजन करने के बाद घर के सामने सड़क पर टहल रहा था। इसी बीच वहां पर श्याम पाल सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र मुंशी सिंह निवासी मोहल्ला रान्नूपुर अपने चार साथियों को लेकर आ धमके। जिनमें प्रदीप सिंह पुत्र मुंशी सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र स्वर्गीय गुड्डू सिंह, निवासी स्टेशन रोड, अमित पांडेय पुत्र गोकरण पांडेय, निवासी पांडेय नगर, कमरुल हसन निवासी स्टेशन रोड लामबंद होकर आ गये।
जिसमें 2 लोगों ने पीड़ित के दोनों हाथ पीछे से पकड़ लिया तथा दो लोगों ने जिनके हाथ में चाकू जैसा हथियार था। वह लात घूसों से जमकर मारने पीटने लगे। इसी बीच बबलू सिंह ने जोर आवाज में कहा कि देखते क्या हो गोली क्यों नहीं मार देते। जिस पर प्रदीप सिंह ने रिवाल्वर जैसे हथियार से पीड़ित पर फायर कर दिया। परंतु फायर किसी तरह मिश हो गई। पीड़ित की शोर की आवाज पर उधर से गुजर रहे वीरेंद्र प्रताप पुत्र छोटकन्ने निवासी गंधेरिया व विजेंद्र, विमल पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला दौलतपुर दौड़कर आ गये।
जिससे आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए चले। इस मारपीट के दौरान पीड़ित के पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया था। तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 307, 506 के तहत अपराध पंजीकृत करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।




