सड़क पार कर रहे निजी सुरक्षा कर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,मौत

सड़क पार कर रहे निजी सुरक्षा कर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,मौत
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। बंथरा इलाके में शनिवार की रात पैदल सड़क पार कर रहे एक निजी सुरक्षाकर्मी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इस टक्कर में सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से पुलिस इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया ।
जहां उसकी मौत हो गई। जनपद बाराबंकी के निदानपुर सतरिक निवासी विजय सिंह 55 वर्ष बंथरा थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करते थे। बताते हैं की शनिवार की रात बनी मोहनलालगंज रोड स्थित मेमौरा गांव के सामने सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने नागरिकों की मदद से घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई।




