उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में दो सड़क हादसों में एक घायल, एक की मौत

बंथरा में दो सड़क हादसों में एक घायल, एक की मौत

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हो गया , वही एक व्यक्ति की वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बंथरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के रहने वाले भोला कोरी उम्र लगभग 35 वर्ष बंथरा बाजार में शाम लगभग 4:00 बजे पुलिस पिंक बूथ के पास सड़क पार कर रहा था कि लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से भोला कोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डीसीएम व चालक को कब्जे में लेकर थाने ले गई , मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र के ही आजाद विहार कॉलोनी के पास तेज रफ्तार में जा रहा है कंटेनर की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना लोगों ने बंथरा पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके से कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस इस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close