अनियंत्रित होकर ट्रकों से टकराया कंटेनर, चालक की मौत, परिचालक की हालत गंभीर

बनी मोहान मार्ग पर हुआ हादसा
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे दो ट्रको से भिड़ गया। टक्कर होने के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कंटेनर का चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चालक की मौत हो गई वही परिचालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल के मुताबिक शनिवार की देर रात तक संख्या एचआर 38 वाई 7407 का चालक यादव राम निवासी मैनपुरी परिचालक विशाल के साथ गाड़ी में भूसी लाकर बनी मोहान रोड से उन्नाव की तरफ जा रहा था। इसी बीच बंथरा थाना क्षेत्र में कन्नी खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार जा रहा उक्त कंटेनर आगे जा रहे दो ट्रकों से भिड़ गया। टक्कर होने के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया, हादसे में कंटेनर चालक यादवराम और परिचालक विशाल दोनों गाड़ी में ही फंस गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस कर्मियों के संग मौके पर पहुंचे हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर चालक और परिचालक को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर भिजवाया जहां चालक यादव राम की मौत हो गई




