आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 3 हुए घायल

आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 3 हुए घायल-
अहरौला थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित चौराखाढ़ गांव के पास शनिवार की रात लगभग आठ बजे तीन बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी दीपांकर (28) पुत्र रामरतन और डब्लू अपनी बाइक से बाजार गए हुए थे। बाजार से रात करीब आठ बजे वह घर लौट रहे थे। वह जैसे ही चौराखढ़ गांव के पास पहुंचे कि अचानक दो बाईकों से उनकी बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में दीपांकर और दूसरी बाइक पर सवार अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी सुमंत (20) पुत्र प्रयाग राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपांकर के साथ रहे डब्ल्यू (27) पुत्र राजबहादुर और सुमंत के साथ रहे बरईपुर गांव निवासी विकास (24) पुत्र रमेश और जितेंद्र (25) पुत्र टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दीपांकर दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वहीं सुमंत दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। शनिवार की शाम वह लुधियाना से अपने घर आया था।
मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, दो गम्भीर
सीतापुर। थाना क्षेत्र मछरेहटा में शनिवार की शाम लगभग 9 बजे ग्वाली पुल के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। जिसमंे इंदलपुर ग्रामसभा फतेहनगर निवासी अजय पुत्र अंबर उम्र लगभग 35 वर्ष की मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक अजय निवासी इंदलपुर अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में रलुहापुर थाना संदना अपनी पत्नी एव बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि हीरापुर मोड़ के पास सामने से आती हुई मोटरसाइकिल ने अजय की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वह वहीं गिर गया। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को मछरेहटा सामुदायिक केंद्र भेजा। जहां पर डॉक्टर के द्वारा अजय पुत्र अंबर 35 को मृतक घोषित कर दिया गया।
वहीं दीपू पुत्र मंगरे व विजय पुत्र रघुवीर निवासी बिनौरा थाना नैमिषारण्य की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। खबर पाकर ग्राम इंदलपुर के ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल परिसर में पुलिस की मौजूदगी में जमकर हंगामा काटा। परिजनों के हंगामा करने के उपरांत मामले को शांत करने के लिए। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव पहुंचे और परिजनों को समझाया। जिसके बाद शव को सीलकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष मछरेहटा राम राघव सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।




