अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दो की मौत, चार घायल

महमूदाबाद/सीतापुर। अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन मासूमों सहित चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदरपुर थानाक्षेत्र के समशाबाद निवासी रशिका (07) पुत्री गुड्डू, सौरभ (03) पुत्र गुड्डू को साइकिल से लेकर इनके नाना सरैंया बल्देव सिंह कोतवाली महमूदाबाद निवासी बनवारी लाल (54) पुत्र रामेश्वर अपने भांजे की धनतिया में शामिल होने बड्डूपुर थानाक्षेत्र के मगरीपुरवा गए थे। वहां से वापस आते समय मरहमतनगर पुलिया के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इनकी साइकिल को टक्कर मार दी।
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर भी पुलिया के नीचे जाकर पलट गया। दुर्घटना में राशिका (07) पुत्री गुड्डू की मौके पर मौत हो गई, जबकि बनवारी व सौरभ को गंभीर चोंटे आईं। ट्रैक्टर पर बैठी लक्ष्मी (11) पुत्री सुरेंद्र, प्रिया (07) पुत्री सुरेंद्र घायल हो गयी वहीं रुचि (06) पुत्री विनोद की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल बनवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।




