उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत

मौसेरी बहन और भाई गम्भीर रूप से घायल

राहुल तिवारी

लखनऊ। इलाके में गुरुवार की शाम एक बाइक की सामने से आ रहे डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि गाड़ी चला रहा उसका भाई और मौसेरी बहन घायल हो गए।

पुलिस ने मृतका के भाई और उसकी मौसेरी बहन को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। काकोरी थाना क्षेत्र के पलेंहंदा गांव निवासी अजीत पुत्र बेचा लाल गुरुवार की शाम अपनी बहन मीरा और मौसेरी बहन अल्का को बाइक से लेकर उन्नाव जनपद के सरौती गाँव में रहने वाली मौसी के घर जा रहा था।

इसी बीच बंथरा थाना क्षेत्र के चक अमावा चौराहे के पास सामने से आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अजीत और उसकी दोनों बहने बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस में लादकर सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया जबकि अजीत और अल्का की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। उधर घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उक्त डंपर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close