उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो पक्षो में जमकर बरसी लाठियां, एक्सीडेंट में पिता की मौत

दो पक्षो में जमकर बरसी लाठियां, 
गोंदलामऊ/सीतापुर। सन्दना थाना इलाके के मोहकमगंज गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी डंडों से मारपीट करने पर उतारू हो गए और दोनों पक्षो में जमकर लाठियां बरसी। दोनों पक्षो के लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला शान्त कराया और दोनों पक्षो के घायलों को सीएचसी गोंदलामऊ भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के मोहकमगंज निवासी सूर्य कुमार, प्रमोद कुमार,अनिल कुमार,ब्रजपाल, पूजा पत्नी प्रमोद कुमार अपनी जमीन में मकान बना रहे थे।इतने में विपक्षी सुरेश,सुन्दर, सर्वेश,रामनरेश ने विवाद कर दिया और घर से लाठी डण्डे लाकर मारपीट करने लगे।जिसमे दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो से तहरीर प्राप्त हुई है। जाच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ट्रैक्टर ने पिता पुत्री को रौंदा, पिता की मौके, पुत्री घायल
मिश्रिख/सीतापुर। पिसांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबनगर रोड पर कुतुबनगर गांव के पास एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। वहीं बाइक पर बैठी उसकी 18 वर्षीय पुत्री का पैर टूट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खूंटी बिजारुल थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी निवासी रमाकांत पुत्र खूबचंद उम्र 55 वर्ष अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बाइक से लेकर घर को वापस जा रहे थे। तभी ग्राम कुतुबनगर के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं पुत्री का पैर टूट गया है ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिश्रिख कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शव का पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा घायल पुत्री को सीएचसी मिश्रिख के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close