उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अभाविप की जिला समीक्षा योजना बैठक सम्पन्न

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर जिले की जिला समीक्षा व योजना बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक में प्रांत प्रवासी प्रांत सह मंत्री सरदार हरप्रीत सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जुलाई माह से लेकर अब तक जिले भर में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आगामी वार्षिक योजना तैयार की गई। आगामी योजना में सदस्यता अभियान, नगर कार्यकारिणी पुर्नगठन, विस्तार केंद्र, सम्पर्क केंद्र, परिसर कार्य, छात्रावास समिति, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, सेल्फी विद कैम्पस यूनिट, स्वाध्याय मंडल, परिषद की पाठशाला, आयाम कार्य, मिशन साहसी अभियान, छात्रा कार्य जनजातीय गौरव दिवस, एबीवीपी के 75 वर्ष आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिसमें विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विशेष आमंत्रित सदस्य रूपेश अवस्थी, विभाग सह प्रमुख शिक्षक मनु शर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुवीर मिश्रा, जिला संयोजक विजय शंकर पाण्डेय, जिला सह संयोजक अभिषेक बाजपेई, नगर उपाध्यक्ष शिक्षक सुमित सिंह, विभाग सह संयोजक शिवम, विभाग संयोजक आकाश, नगर महाविद्यालय विस्तारक सोनू, नगर मंत्री आयुष, अंकुर सोनी पुनीत शर्मा, अनमोल गुप्ता, विभु मिश्रा, गोपाल मिश्रा, आमोद कुमार, मान्या मिश्रा, उमेश मौर्य, अंकित, शिवा आदि प्रमुख शिक्षक व छात्रध्छात्रा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
Close