संई नदी में नहाने उतरे रेलवे गैंगमैन की डूबकर मौत

संई नदी में नहाने उतरे रेलवे गैंगमैन की डूबकर मौत
समग्र चेतना
लखनऊ। बंथरा इलाके में शनिवार को सई नदी में नहाने उतरे 26 वर्षीय रेलवे गैंगमैन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि शनिवार को बंथरा में लखनऊ – कानपुर रेल खंड स्थित सई नदी के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था।
हरौनी – जैतीपुर रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे इस कार्य में करीब दर्जन भर रेलवे गैंगमैन काम कर रहे थे। पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए रेलवे ट्रैक से नीचे उतरे और सई नदी में हाथ मुंह धोने लगे। इस दौरान बिहार प्रांत के गया जिले के मुफसिल थानान्तर्गत मानपुर सुरू टोला निवासी रेलवे गैंगमैन कर्मी आनंद कुमार मोहन (26) वहीं पर सई नदी में नहाने के लिए उतर गया। लेकिन कुछ ही देर में गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा।
हालाकि वहां पर मौजूद साथी गैंगमैन कर्मचारियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आनंद के शव को कुछ दूरी पर ढूंढ निकाला। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




