अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा, आंख अस्पताल द्वारा अल्प दृष्टि जागरूकता अभियान का होगा आयोजन

अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा
महमूदाबाद/सीतापुर। गायत्री मंदिर के जीर्णाेद्धार की खबर के स्क्रीनशाट को फेसबुक पर पोस्ट कर हिंदू धर्म की महिलाओं व प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रधानमंत्री व हिंदू धर्म की महिलाओं के प्रति की गई टिप्पणी से क्षेत्रपासियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गौरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट गायत्री माता के मंदिर का जीर्णाेद्धार का काम चल रहा था। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विवाद उत्पन्न कर दिया गया। इस खबर को एक यू-ट्यूब चौनल ने चलाया था। खबर का फोटो स्क्रीन शाट लेकर गौरिया गांव निवासी मो. लईक पुत्र मो. फारूख द्वारा फेसबुक पर पोस्ट करके देश के प्रधानमंत्री व हिन्दू धर्म की महिलाओं के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की गई। टिप्पणी किए जाने से समाज में समुदायों के बीच कटुता, शत्रुता व घृणा पैदा हुई है। फेसबुक पर की गई टिप्पणी के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों के बीच आक्रोश फल् गया और गैरिया निवासी नरेंद्र बाबा पुत्र सर्वजीत ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मो. लईक के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 295ए व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
आंख अस्पताल द्वारा अल्प दृष्टि जागरूकता अभियान का होगा आयोजन
सीतापुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अल्प दृष्टि जागरुकता अभियान फ़रवरी माह में सीतापुर आँख अस्पताल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य समाज में अल्प दृष्टि से पीड़ित व्यक्तियों को अपनी दिनचर्या को करने में सक्षम एवं समर्थ बनाना है। इसके अंतर्गत सीतापुर आँख अस्पताल एवं साइटसेवर्स संस्था के द्वारा अल्प दृष्टि से पीड़ित रोगियों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके द्वारा वे अपने दैनिक कार्यों को सुगमता पूर्वक कर सकते हैं। अभियान के अंतर्गत आंख अस्पताल एवं साइटसेवर्स संस्था का लक्ष्य 7 नेत्र शिविरों का आयोजन कर 450 व्यक्तियों को चिन्हित कर निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराना रहा।
2 नेत्र शिविर सीतापुर आंख अस्पताल एवं 5 शिविर लहरपुर, खैराबाद, मेहमूदाबाद, गोला, एवं पहला विजन सेंटर में आयोजित किए गए। आगामी 25 फ़रवरी को सीतापुर आँख अस्पताल में एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है जिसके माध्यम से विभिन्न ऑप्टोमेट्री प्रैक्टिशनर्स एवं विद्यार्थियों को लो विजन संबंधी उपकरणों एवं सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही ऑप्टोमेट्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को निशुल्क लो विज़न किट्स भी मुहैया कराई जाएंगी जिससे वे मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा सकें। एक नई शुरुआत उपरोक्त कार्यक्रम में सीतापुर आँख अस्पताल द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम लागत से बने ऐसे उपकरण प्रदर्शित किए जायेंगे जो समाज के हर तबके के लिए उपलब्ध एवं किफायती हों।




