उत्तर प्रदेशलखनऊ

संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बगीचे में लटका मिला किशोरी का शव

ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी बंथरा पुलिस

राहुल तिवारी

लखनऊ । बंथरा के एक गांव में आम के बगीचे में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतिका बगीचे के ही मालिक की पुत्री बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये आत्महत्या नही बल्कि हत्या है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर बंथरा धनंजय सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बंथरा थाना क्षेत्र के गांव में एक किसान की पुत्री का संधिग्त हालत मे अपने ही निजी बगीचे में पेड़ की डाल से लटकता हुआ शव मिला। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे गांव के ही लोग बाग की तरफ अपने खेत खलिहान देखने गए थे। किसान के खेतों के बगल में ही मृतक पुत्री के पिता का भी बगीचा है। किसान ने मौके पर देखा कि आम के बगीचे में एक आम के पेड़ की शाखा से एक किशोरी झूल रही थी।

किसान ने और पास जाकर देखा तो पाया कि एक किशोरी पेड़ की एक शाखा से मृत अवस्था में लटक रही थी जिसकी सूचना किसान ने बगीचे के मालिक को दी। बगीचे का मालिक मौके पर पहुंचा तो देखा उसी की पुत्री पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। इस बात की सुगबुगाहट ने पूरे गांव को अचंभित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूत्रों की माने तो आम के पेड़ की शाखा से लटक रही किशोरी का शव आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अभी हाल ही में एक किशोर के साथ किशोरी घर से बिना बताए हुए मिलने चली गई थी जिसका परिजनों ने काफी विरोध किया था।

इतना ही नहीं किशोरी को बेरहमी के साथ मारा पीटा था। किशोरी ने इस डर के चलते अपनी विवाहित बहन के घर चली गई थी। काफी दिनों से किशोरी अपनी बहन के घर रह रही थी लेकिन बीती बुधवार की शाम को घर वालों ने किशोरी को किसी तरह समझा-बुझाकर घर आने को कहा था। किशोरी परिजनों की बात मानकर वापिस घर आई थी। बृहस्पतिवार को किशोरी का शव बगीचे मे लटकता दिखाई दिया। लटक रहे शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था की किशोरी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस बात को लेकर बंथरा प्रभारी धनंजय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी। किशोरी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे पीएम रिपोर्ट आते ही उसके कातिलो का पर्दाफाश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close