उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ददुआ फाउंडेशन के उद्घाटन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व होगा कम्बल वितरण: माखन सिंह

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण व तहरीभोज का आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

बन्थरा लखनऊ। सरोजनी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत हरौनी, बन्थरा जो रेलवे स्टेशन के नाम से ग्रामीणों के रगरग में बसा है । जहाँ से छात्र छात्राओं सहित नौकरी पेशा व मजदूरों का लखनऊ व कानपुर आने-जाने का सुलभ एवं सरल साधन उपलब्ध हैं ।

राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर एवं संस्था के सचिव अतुल कुमार सिंह माखन व संस्था के अध्यक्ष आशीष सिंह चौहान छोटू ने बन्थरा क्षेत्र की प्रसिद्ध ग्रामीण बाजार हरौनी में बने प्रतिष्ठान ददुआ कॉम्प्लेक्स में झंडारोहण 10.30 बजे किया जाएगा।

समाजसेवा से ओतप्रोत संस्था समाजसेवी ददुआ फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में हरौनी गाँव के 60 वर्ष पार कर चुके गरीब व जरूरतमंदों में कम्बलों का वितरण किया जाएगा, तथा इसी के साथ ही ग्राम के प्रतिभावन छात्र- छात्राओं का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तहरी भोज का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देकर, गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराने में योगदान देने का आह्वाहन आयोजकों ने किया है।

Related Articles

Back to top button
Close