उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

राम मंदिर की वर्षगांठ पर समाजसेवी ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल

निगोहां क्षेत्र के पुरहिया गांव में वरिष्ठ समाजसेवी ने जरुरतमंदो को बांटे कंबल

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज। अयोध्या में श्रीरामलाल मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर गुरुवार को निगोहां क्षेत्र के पुरहिया गांव में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक नीरज दीक्षित व अरविंद दीक्षित के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार पांडे व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई।

मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार पांडे ने कहा कि समाजसेवियों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, जिससे जरूरतमंदों को सीधी राहत मिलती है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही मजबूत और संवेदनशील समाज का निर्माण संभव है।

आयोजक नीरज दीक्षित ने कहा कि श्रीराम के आदर्श समाजसेवा, करुणा और समरसता का संदेश देते हैं। मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा कर आत्मिक संतोष मिलता है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

सह-आयोजक अरविंद दीक्षित ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों व समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, विमल सिंह, मोईन खान, जय शुक्ला,शिवा मिश्रा,उमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close