उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की बैठक, आदर्श प्रेस क्लब के बीच चर्चा

सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की बैठक में आदर्श प्रेस क्लब के बीच सामाजिक व राष्ट्रीय मांगों पर हुई चर्चा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा स्थित पारस इन होटल में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की संगठनात्मक बैठक आदर्श प्रेस क्लब के बीच आयोजित की गई। बैठक में मंच की सामाजिक, शैक्षिक और राष्ट्रीय महत्व की विभिन्न मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने सरकार से राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सरदार पटेल संस्थान की स्थापना, देश के किसी एक राष्ट्रीय राजमार्ग को “सरदार पटेल राष्ट्रीय मार्ग” का नाम देने, तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसी प्रमुख मार्ग का नाम “सरदार पटेल मार्ग” किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।इसी बैठक में आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और संगठन की भूमिका पर अपने विचार रखे। संगठन के विस्तार के क्रम में गुलाब सिंह राठौड़, मोनू सिंह एवं अभिलाष मिश्रा को संगठन से जोड़ा गया, जिनका सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में आदर्श प्रेस क्लब के संरक्षक योगेन्द्र सचान एवं राव अजीत सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकार साथियों को ट्रैकसूट, कंबल, डायरी सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन रीना त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार, महामंत्री जगदीश शरण गंगवार, संस्थापक संरक्षक अरुण कुमार सिन्हा (पूर्व आईएएस), कार्यकारी अध्यक्ष बी. आर. वर्मा, संगठन मंत्री योगेन्द्र सचान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close