निगोहां में ग्राम सभा क्रिकेट टूनामेंट का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन

निगोहां में ग्राम सभा क्रिकेट टूनामेंट का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
मोहनलालगंज। निगोहां कस्बे के एसएनटी मैदान में आयोजित पांचवे ग्राम सभा क्रिकेट टूनामेंट का भव्य शुभारंभ बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपनी धर्मपत्नी नम्रता पाठक समेत विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व भाजपा नेता अविचल शुक्ला व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित की मौजूदगी में फीता काटकर किया।टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर भगवान जगन्नाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की और युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन व टीम भावना विकसित करने का संदेश दिया।उन्होने निगोहां में अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस स्टेडियम बनाये जाने के लिये सरकार से बजट दिलाये जाने का आश्वसन प्रधान व ग्रामीणो को दिया।
इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।जिसके बाद पहला उद्घाटन मैच कल्ली ब्रदर्स व बाबूखेड़ा टीमो के बीच खेला गया।
आयोजन को लेकर खिलाड़ियों व दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान अभय कान्त दीक्षित एवं आशुतोष तिवारी व अंशुल त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि को फूलों की बड़ी माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र व! स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,जिलामंत्री हंसराज, मंडल अध्यक्ष ललित सिंह,समाजसेवी सतीश त्रिपाठी, निशा तिवारी,अभिषेक शुक्ला,जावेन्द्र तिवारी,माया राम त्रिपाठी,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग व खेलप्रेमी मौजूद रहे।



