उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर तहसील में पर्यावरण को हराभरा रखने के लिए एसडीएम व एसीपी ने किया वृक्षारोपड़

नायब तहसीलदार व अधिवक्ताओं ने भी लगाया पेड़

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर I तहसील बार एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिहं चौहान ने शनिवार को तहसील परिसर में हरियाली एवं छाया प्रदान करने हेतु 150 पेडों का वृक्षारोपड़ कराने में एस.डी.एम, ए.सी.पी कृष्णानगर एवं तहसीलदार ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए,अपने कर कमलों से पेड़ों को लगाया।

कमलेश प्रताप सिंह चौहान ने वार्ता में बताया कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जहाँ लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है,उसे वृक्षारोपड़ दिवस को आर्बर डे भी कहा जाता है । यह दिन आमतौर पर बसन्त में मनाया जाता है। वृक्षारोपड़ वनों की कटाई से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। वायुमंडल में सीओ 2 के स्तर को करके जलवायु परिवर्तन से भी लड़ता है। पेड़ पृथ्वी की जीवन रेखा हैं, ये हमें साँस लेने के लिए आक्सीजन देते हैं,और कार्बन डाईआक्साईड को सोखकर हवा को स्वच्छ और सुरक्षित बनाते हैं। एक स्वस्थ पेड़ लगभग 22 किग्रा० कार्बन डाई आक्साईड सोख लेता है ।

इससे वायु प्रदूषण भौर ग्लोबल वार्मिग से लड़ने में मदद मिलती है। वृक्षारोपड़ पेड़ो के महत्व और पर्यावरण में उसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए प्रेरणा देता है।। इस अवसर पर कई अधिवक्तागणों ने भी वृक्षारोपड़ किया ।

Related Articles

Back to top button
Close