उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्व0 सुशील सिद्धार्थ की जयन्ती पर विचार-गोष्ठी का आयोजन

सिधौैली/सीतापुर। अवधी व हिन्दी के लेखक, कवि एवं व्यंग्यकार स्व0 सुशील सिद्धार्थ की जयन्ती पर सिधौली में तहसील गेट के सामने एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवि, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

डा0 सुशील सिद्धार्थ को याद करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डा0 बृजबिहारी ने कहा कि वे जनता के रचनाकार थे। उनकी कविताएं जनता को प्रेरित करती थीं और जनान्दोलनों के नारों में परिवर्तित हो जाती थीं। स्वतंत्र पत्रकार अनुराग आग्नेय ने उनके कई संस्मरण सुनाए और कहा कि एक जनपक्षधर लेखक के रूप में उनकी रचनाएं जनसरोकारों से जुड़ती थीं और युवा पीढ़ी को भी आकर्षित करती थीं। लेखक एवं पत्रकार अनूप कुमार ने डा0 सुशील सिद्धार्थ की कुछ कविताएं प्रस्तुत करते हुए उन्हें एक गंभीर व्यंग्यकार बताया। इस अवसर पर साहित्यकार देवेन्द्र कश्यप निडर ने भी उनके योदान की चर्चा की। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close