उत्तर प्रदेशलखनऊ

चिराग तले ही अंधेरा, राजधानी में ही सरकारी नलकूप खराब, किसानों की फसल खराब होने के कगार पर

डीएम लखनऊ सीएम के आदेश के बाद भी नहीं उठते हैं सीयूजी नंबर

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। एक पुरानी कहावत है कि चिराग तले अन्धेरा वहीं हाल प्रदेश की राजधानी का है राजधानी में सरोजनीनगर ब्लॉक के रामदासपुर गाँव में किसानों की सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप बना जरूर है लेकिन सिर्फ शो पीस मतलब यह लंबे समय से खराब पड़ा है जिससे किसानों को सिंचाई के परेशान होना पड़ रहा है।

रामदासपुर गांव में लगे सरकारी नलकूप का नम्बर 191 है जो लगभग दो माह से खराब पड़ा है। इस नलकूप के खराब होने से किसानों की सिचाई भी प्रभावित हो रही है। अब आलम यह है कि किसानों की सरसों व गेहूं की फसल में अगर एक सप्ताह में दूसरा पानी न मिला तो फसल सूख कर बरबाद हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बाद भी अधिकारी लगातार मनमानी पर अमादा है।

इतना ही नहीं कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के सीयूजी नम्बर पर फोन कर अवगत कराना चाहा लेकिन दोनों बार डीएम लखनऊ का सीयूजी नम्बर उनके पीआरओ ने उठाया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि सभी अधिकारी अपना सीयूजी नम्बर उठाकर जनता की समस्याओं को सुनेगें लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश भी शायद लखनऊ के जिलाधिकारी के लिए मायने नहीं रखते है।

वहीं नलकूप विभाग दो माह से बगैर अधिशासी अभियंता के चल रहा है जिससे क्षेत्र के तमाम गाँव के नलकूप खराब पडे हैं और किसानों को सिंचाई की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close