धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया का जनता के नाम संदेश: “हमारे नाम पर पैसे मांगने वाले व्यक्ति भ्रष्टाचारी हैं”

मोहम्मदी : धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया ने जनता के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “आदरणीय जनता जनार्दन, आपको सादर सूचित करना है कि हमारे घर, परिवार, नाते-रिश्तेदार, इष्ट मित्र, सहयोगी, नेता या अन्य कोई भी व्यक्ति अगर आपके किसी भी कार्य को कराने के लिए पैसा माँगे, हमारे नाम पर पैसा माँगे तो समझ लेना वह स्वयं भ्रष्टाचार कर रहा है।”
सांसद भदौरिया ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कोई उनके नाम पर पैसे की मांग करता है, तो उसे तुरंत भ्रष्टाचार का हिस्सा समझा जाए और उस व्यक्ति की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाए।
इस वक्तव्य के माध्यम से सांसद भदौरिया ने अपने क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मंशा जताई है और जनता को ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोग उनके विश्वास और सम्मान का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सांसद ने जोर देकर कहा कि वह स्वयं और उनका परिवार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है और उनके नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से इस विषय में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसे किसी भी लेन-देन से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
यह वक्तव्य उनके क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों का हिस्सा है और जनता से भी ऐसे प्रयासों में सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।