उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बन्थरा के हरौनी गाँव में माता के भंडारे में पहुंचे भाजपा नेता शंकरी सिंह

बन्थरा के हरौनी गाँव में माता के भंडारे में पहुंचे भाजपा नेता शंकरी सिंह

माता के जागरण के साथ आयोजित हुआ भंडारा व हवन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| सरोजनीनगर के ग्राम सभा हरौनी में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 17 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हरौनी गाँव में प्राचीन भुइयन माता के इस भंडारे से पूर्व हवन पूजन किया गया इस भंडारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरोजनीनगर शंकरी सिंह चौहान ने भी शिरकत की।

उनके साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन व विनय दीक्षित भी मौजूद रहे शंकरी सिंह ने मां की आराधना के साथ पूजन भी किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद शंकरी ने ग्रामीणों से मुलाकात ग्रामीणों ने भी शंकरी सिंह का इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया|

Related Articles

Back to top button
Close