दिलावरपुर में मनरेगा में चल रहा कार्य

मोहम्मदी – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा कार्य में सूत्रों के मुताबिक जमकर राजनैतिक पद के रौब में ग्राम पंचायत दिलावरपुर ब्लॉक मोहम्मदी जनपद खीरी में घपला किया जा रहा है हमारे सूत्र बताते हैं कि सेटिंग और गेटिंग से बहुतायत संख्या में मनरेगा मजदूरों की उपस्थित संख्या पंजीकृत हो रही हैं जिससे मजदूरों को भी कुछ रूपयों की लालच में भृष्टाचार का मोहरा बनाया जा रहा है , ग्राम पंचायत दिलावलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 730 लिंक मार्ग से श्री कृष्ण के खेत से सिंधुरी घाट तक कार्य चल रहा था जहां मौक़े पर पंजीयन से उपस्थित मजदूरों की संख्या कम थी।
*किसी अधिकारी के दौरे की सुगबुगाहट से पंचायत सचिवालय के सामने मिट्टी पड़ी*
किसी बड़े अधिकारी के दौरे की सुगबुगाहट लगने से पंचायत सचिवालय दिलावरपुर ब्लॉक मोहम्मदी के सामने डलवाई गयी मिट्टी हालांकि शाम तक किसी अधिकारी का निरीक्षण नहीं हुआ जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।




