उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
बाबा नीमकरौली महाराज के स्थापना दिवस पर बंथरा में कई गांवों में आयोजित हुए भंडारे

बाबा नीमकरौली महाराज के स्थापना दिवस पर बंथरा में कई गांवों में आयोजित हुए भंडारे
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बन्थरा क्षेत्र के हरौनी में हनुमान जी के स्वरूप व उनके अनन्य भक्त श्री बाबा नीमकरौली महाराज के स्थापना दिवस के अवसर पर योगेश सिंह ( बुल्ले टेंट हाउस) के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में छोले चावल का प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं नारायणपुर गाँव में किसान नेता संजय सिंह चौहान द्वारा भी बाबा नीमकरौली महाराज के स्थापना दिवस पर पूजन अर्चन के साथ शर्बत का वितरण किया गया। हरौनी बाजार में योगेश सिंह द्वारा सुन्दर कांड के पाठ के साथ भडारे की शुरुआत हुई वहीं बन्थरा क्षेत्र के बन्थरा कस्बे लतीफ नगर सहित दर्जनों गांवों में हनुमान जी के नाम पर जगह जगह लोगों ने भंडारे का आयोजन किया।




