बंथरा में हफ्ते भर से लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीजिए। संतोष धानुक पुत्र स्व गिन्नी धानुक उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम सभा बनी थाना बंथरा बीती 31 मई को घर से प्रतिदिन की तरह निकले थे, लेकिन उसी दिन शाम लगभग 7 बजे उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया इसके बाद परिजनों ने संतोष की खोजबीन शुरू कर दी, परंतु उसका कहीं अता-पता नहीं चला। मृतक संतोष के बड़े भाई किशोर ने बीती 2 जून को बंथरा थाने में लापता होने की सूचना दी थी।
गुरुवार दोपहर लगभग 3:30 बजे रामखेलावन ग्राम सभा शेषपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव और मुकेश ग्राम सभा नारायन खेड़ा मजरा बनी थाना बंथरा दोनों हिंदू खेड़ा सड़क के किनारे स्थित शराब ठेके पर शराब लेने गए थे। रामखेलावन ने बताया कि हम दोनों लोग शराब लेकर आए थे और पेड़ के नीचे शराब पी रहे थे इतने में दुर्गंध आई पाइप फैक्ट्री के बाहर पड़ी सीमेंट की पाइप पर चढ़कर देखा तो मृतक संतोष का शव लटक रहा था तो काफी सड़ गया था जिसकी पहचान हमने शर्ट को देखकर की क्योंकि मृतक हमारे यहां कपड़े प्रेस कराने के लिए आता था।
रामखेलावन ने बताया कि इसकी सूचना मैंने मृतक संतोष के घर जाकर बड़े भाई किशोर को दी जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई मौके पर पहुंचकर संतोष की पहचान की और उसकी सूचना पुलिस को दी। ग्राम सभा बनी में चरनजीत की पाइप फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी है ,जिसमें झाड़ी झंकार खड़ा हैं और उसके अंदर कोई आता जाता भी नहीं है। मृतक संतोष की पत्नी और एक 15 वर्षीय पुत्र आदर्श है। मृतक संतोष ग्राम सभा गुलरिया खेड़ा कटी बगिया मजरा सराय सहजादी में किराए के मकान रहता था, क्योंकि दोनों भाइयों में आपस में बटवारा हो गया था, लेकिन जगह तो थी उसके पास परंतु रहने के लिए सिर पर छत नहीं थी। फिलहाल संतोष ने आत्महत्या की है या फिर कुछ और कारण इसकी जानकारी नहीं हो सकी। थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगा फिलहाल मामला आत्महत्या का ही लग रहा हैं।




