उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

नादरगंज पावर हाउस से अंधाधुंध बिजली कटौती जारी!

क्षेत्रवासी भीषण गर्मी में बेहाल।

समग्र चेतना /सुशील शुक्ला

लखनऊ : जहां एक ओर पारा 47 डिग्री पार है और 50 छूने को बेताब है वहीं बिजली विभाग की पल-पल बिजली कटौती से क्षेत्रवासी बेहाल हैं। बताते चलें नादरगंज पावर हाउस से संबद्ध गौरी विहार, शांति नगर, कुदरत बिहार, मुरली बिहार, हनुमान पुरी, हाइडिल कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती से क्षेत्रवासी बेहाल हैं।

बनी फीडर का भी कल कुछ ऐसा ही हाल रहा स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में काम से कम 20 बार लाइट काटी जाती है जिससे इस भीषण गर्मी में हाल बेहाल है सरकार को इस दिशा में सख्त और ठोस कार्यवाही करनी चाहिए जिससे इस भीषण गर्मी में जनमानस को बिजली कटौती से राहत मिले।

कल दिन में 1 बजे की काटी गई लाइट शाम 6 बजे तक ना आने से शांति नगर के लोग भीषण गर्मी कि इस दोपहर में बेहाल रहे। शाम 6:00 बजे सुचारू रूप से चालू हुई लाइट रात्रि 12:00 बजे फिर काट दी गई है और अगले दिन शाम 4:00 बजे तक नहीं आई इससे क्षेत्र के लोग पानी पीने तक को तरस गए भीषण गर्मी से बेहाल बच्चे बुजुर्ग एवं सभी का हाल बेहाल रहा।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि नादरगंज पावर हाउस का फोन नहीं उठाता और ना ही कर्मचारी सही जवाब देते हैं 1912 पर भी कोई अपडेट नहीं होता है सिर्फ कंप्लेंट दर्ज कर लेने की बात कही जाती है और समाधान कुछ नहीं होता।

वहीं लोगों की नाराजगी दिन में कई बार लाइट काटे जाने से बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close