उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

आमदनी लाख की व्यवस्था खाक की

आमदनी लाख की व्यवस्था खाक की

समग्र चेतन /सुशील शुक्ला

लखनऊ :- एक ओर जहां निजी व्यवसायी अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा देकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करते हैं और आने वाले हर ग्राहक का अच्छे से अच्छा स्वागत करना चाहते हैं वही बिजनौर कस्बा स्थित रजिस्टार ऑफिस सरोजिनी नगर की व्यवस्था इससे कहीं उलट है जहां सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्री कराने सैकड़ो की तादाद में लोग आते हैं किंतु वहां ना तो आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था है, ना ही सुचारू रूप से हवा और पानी की व्यवस्था है।

सीढ़ियों से चढ़कर जैसे ही आप रजिस्टार ऑफिस में प्रवेश करते हैं भीषण गर्मी और उमस से आप का हाल बेहाल हो जाए तो तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है आप समझ जाए कि आप सरोजिनी नगर के बिजनौर कस्बा स्थित, रजिस्टार ऑफिस में पहुंच गए है।

आगे बढ़ते ही आपको शौचालय की भीषण दुर्गंध का सामना करना पड़े तो आश्चर्यचकित होने की तनिक भी आवश्यकता नहीं है। उप निबंधक कक्षा के बगल में परिसर में स्थित शौचालय की दुर्गंध इतनी भयानक है कि सांस लेना मुश्किल है।

हमारे संवाददाता ने रजिस्टार ऑफिस का निरीक्षण कर कुछ ऐसा ही हल पाया वहां स्थित लोग पसीना – पसीना नजर आए और दुर्गंध के कारण मुंह में रुमाल लगाए नजर आए। इस दौरान एक बुजुर्ग को दुर्गंध के कारण काफी दिक्कत हुई जिस पर परिवरीजन उन्हें परिसर के बाहर लेकर चले गए।

संवाददाता से बातचीत में रजिस्ट्री करने एवं करवाने आए हुए लोगों ने बताया कि इस दुर्गंध के कारण यहां बैठना मुश्किल है ऊपर से भीषण गर्मी । ए.सी. जो लगी है उसकी हालत ऐसी है कि शायद ऐसा जर्जर ए.सी. बिरले ही देखने को मिले, दो ए. सी. चलते पाए गए किंतु वह अधिकारियों के बैठने के स्थान पर लगे थे जो सिर्फ उतने एरिया में ठीक से असर करते भी नहीं नजर आए। छत में लगा पंखा भीषण भीड़ को राहत देता नजर नहीं आया और लोग हाल बेहाल नजर आए।

संवाददाता ने अधिवक्ताओं से भी इस विषय में बात किया सभी ने मजबूरी का हवाला देते हुए ऐसे ही हालात में काम करते रहने की लाचारी व्यक्त की जाहिर सी बात है की उप निबंधक महोदया का ध्यान इस और तनिक भी नहीं है और वह अपने कमरे तक ही सीमित है। आने वाले आगंतुकों की उन्हें तनिक भी परवाह नहीं।
संवाददाता ने वहीं पर पाया की रात्रि में देर तक होने वाली रजिस्ट्री में भी परिसर के जीने और आसपास के क्षेत्र में घोर अंधेरा व्याप्त रहता है जहां महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग इस अंधेरे स्थिति में रुकने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button
Close