ज्वेलर्स पिता पुत्र के साथ हुई लूट का बंथरा पुलिस ने किया खुलासा

घटना में शामिल 5 आरोपी गिरिफ्तार, एक हुआ फरार
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ज्वेलर पिता पुत्र के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को मंगलवार सुबह तड़के मवई पड़ियाना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बंथरा में हुई लूट की वारदात के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मंगलवार की भोर करीब 5:10 पर पुलिस टीम द्वारा राजेंद्र रावत निवासी दरियापुर बाजार खाला, नवीन राजपूत निवासी मुजफ्फरनगर चौधरी खेड़ा काकोरी, सुभाष कुमार दरियापुर बाजार खाला , अमित वर्मा निवासी दरियापुर बाजार खाला, गोविंद कुमार रावत निवासी अशोक नगर काला पहाड़ ठाकुरगंज इन पांच लोगों को मवई पड़ियाना चौराहे के पास शराब ठेके के पीछे से गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान इनका साथी उमेश रावत उर्फ काशी निवासी दरियापुर बाजार खाला मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, प्रमोद कुमार यादव, उप निरीक्षक यूटी श्याम जी मिश्रा, सहदेव, अभय कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मकसूद सद्दाम और मुकेश शामिल हैं।



