उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

राजनीति में पदार्पण की दूसरी वर्षगांठ और जन्मदिन को विधायक राजेश्वर सिंह ने आभार दिवस के रूप में मनाया

राजनीति में पदार्पण की दूसरी वर्षगांठ और जन्मदिन को विधायक राजेश्वर सिंह ने आभार दिवस के रूप में मनाया

जनता के प्यार और आशीर्वाद से गदगद हुए सरोजनीनगर विधायक

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| वर्ष 2022 में जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए तो कुछ ऐसा संयोग बना कि सरोजनीनगर में प्रचंड बहुमत से विजयी होने वाले विधायक डॉ राजेश्वर सिंह अपने जन्मदिवस वाले दिन अख़बारों की सुर्ख़ियों में थे और तबसे विधायक नें अपने जन्मदिवस को आभार दिवस के रूप में मनाना प्रारभ किया और कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन जनता को ही समर्पित है जिनका सदैव मुझे साथ और समर्थन प्राप्त होता रहा।

भगवान भोलेनाथ को समर्पित सोमवार का दिन सरोजनीनगर के लोगों के लिए फिर एक बार किसी त्यौहार के रूप में मनाया गया, मौक़ा था विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के राजनीति में पदार्पण की दूसरी वर्षगांठ और उनके जन्मदिवस का। इस खास मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित आवास पर ‘आभार दिवस’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, बड़ी संख्या में पहुंची क्षेत्र की जनता ने डॉ राजेश्वर सिंह के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाया और शुभकामनाएँ दीं, इस मौके पर 51 किलो का लड्डू और 51 किलो का केक काटा गया जनता से मिले अपार प्रेम से गदगद डॉ राजेश्वर सिंह ने उनका आभार जताया साथ ही महिला स्वावलंबन, बच्चों की डिजिटल शिक्षा और युवाओं, बेटियों, खिलाडियों समेत सभी वर्ग के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराकर सामानित किया और आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर की परिवार रुपी जनता का यह स्नेह और समर्थन मेरे लिए अनंत प्रेरणा है। आभार दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में आई क्षेत्रीय जनता के लिए स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें अनेक प्रकार के व्यंजन शामिल थे।

डॉ राजेश्वर सिंह ने 1000 से अधिक सिलाई मशीनें उपलब्ध करा कर किया 100 तारा शक्ति केंद्र खोलने का लक्ष्य पूर्ण

आभार दिवस के मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने 30 नए तारा शक्ति केंद्रों का स्थापना के साथ सरोजनीनगर में 100 तारा शक्ति केन्द्र की स्थापना का संकल्प लिया

इस मौके पर डॉ सिंह ने बताया कि आज 100 सेंटर खुल गए, महिलाओं का यह उत्साह दिखाता है कि हमारी मातृशक्ति कितना मेहनती है, कितनी ऊर्जावान है। इसी ईच्छाशक्ति के अनुरूप मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का यह सफ़र अनवरत चलता रहेगा, आने वाले वर्षों में और ज्यादा सेंटर खोलेंगे। महिलाओं में बढती जागरूकता का ही परिणाम है कि 60 अन्य केंद्रों के लिए आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं, बता दें डॉ राजेश्वर सिंह की तरफ से शुरू किए गए तारा शक्ति सिलाई केन्द्र सरोजनीनगर की मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने का अनूठा प्रयोग साबित हुआ है।

ऐसे ख़ास अवसर पर डॉ राजेश्वर सिंह देश के कर्णधारों, युवाओं को सम्मानित न करें, ऐसा कैसे हो सकता था, आभार दिवस के मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा 100 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। जिनमें 65 स्टूडेंट को साइकिल तथा 35 स्टूडेंट को टैबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि मेधावी बच्चों को हम जितना सम्मान देंगे वे उतना ही अच्छा परिणाम देंगे और देश को आगे लेकर जाएंगे। सरोजनीनगर के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित, प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आधुनिक और गुणवत्ता परक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराना विधायक डॉ राजेश्वर सिंह अपना प्रमुख कर्त्तव्य समझते हैं, इससे पूर्व डॉ राजेश्वर सिह द्वारा 250 कंप्यूटर के साथ 25 डिजिटल लैब, 10 स्मार्ट क्लास और 700 से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, साइकिल, प्रोत्साहन राशि, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह चौहान “शंकरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह” पिंकू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्दर सिंह राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान ” राजू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी अतुल सिंह माखन, किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान ” चच्चू, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान सहिजनपुर रवि पाल सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
Close