जिन्हे मिली जांच वे ही प्रापर्टी डीलरों को बचाने में जुटे

जिन्हे मिली जांच वे ही प्रापर्टी डीलरों को बचाने में जुटे
सरोजनीनगर के सहिजनपुर में ऊसर की जमीन पर प्रापर्टी डीलरों का कब्जा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के ग्रामसभा सहिजनपुर में राजस्व भू-सम्पत्ति गाटा सँ०-232, रकबा-.8720 हेक्टे० ऊसर अंकित पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जे कर धडल्ले से प्लाटिंग कर जमीन विक्रय किए जाने का समाचार बुधवार को प्रकाशित होने के बाद जागे तहसील प्रशासन ने संबंधित लेखपालों को जांच करने के निर्देश जारी किए जांच करने वाले अधिकारी जांच करने के बजाय प्रापर्टी डीलर से डील करने में जुट गए।
सरोजनीनगर के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व तहसील के अधिकारी जमीन की जांच करने के वजाय प्रापर्टी डीलरों को बचाने में लग गए हैं क्योंकि कि इन लेखपालों को भी प्रापर्टी डीलरों की तरफ से सरकार की जमीन पर कब्जा कराने के लिए कुछ हिस्सा जरूर मिला है। अब ये लोग प्रापर्टी डीलरों को बचाने में लगे हैं।
गौरतलब हो कि सहिजनपुर ग्राम सभा में फतेगंज नारायणपुर मार्ग पर खाली पड़ी ऊसर भूमि पर अब प्रापर्टी डीलरों ने ना सिर्फ कब्जा कर लिया है बल्कि उक्त भूमि पर धड़ल्ले से प्लाटिंग भी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर उच्चाधिकारियों तक इन प्रापर्टी डीलरों से मोटी रकम भी वसूली गयी है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गयी लेकिन अधिकारियों ने भी इसे नजरअंदाज कर दिया था।
ग्रामीणों से इस गड़बड़झाले की जानकारी मिलने के बाद उक्त समाचार को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया। समाचार का असर भी हुआ तहसील प्रशासन ने आनन फानन में पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। लेकिन जिन्हे जांच का जिम्मा सौंपा गया वही दोषियों को बचाने की कवायद में जुट गए। जब इस मामले की जानकारी तहसीलदार सरोजनीनगर आकृति श्रीवास्तव को दी गई तो उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से पूरे मामले को दिखवाएंगी।




