उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने किया रामपुरा उतरावां व अमावा गाँव में आर सी रोड का लोकार्पण

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने किया रामपुरा उतरावां व अमावा गाँव में आर सी रोड का लोकार्पण
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| मोहनलालगंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विंधेस्वरी ने मोहनलालगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुरा उतरावा में इंद्र पाल के घर से रामकिशोर के घर तक लंबाई 200मीटर और ग्राम पंचायत आमवा में डामर रोड से राम हरक के घर तक लंबाई 165मीटर रोड़ का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज आशुतोष श्रीवास्तव व जेई रविन्द्र कुमार ने फीता काट कर दोनों सड़कों का उद्घाटन किया|
इस अवसर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधी देवता दीन प्रधान भोला नाथ सदस्य क्षेत्र पंचायत संगीता पत्नी सज्जन बीडीसी राम मिलन प्रविश तिवारी विनोद साहू व सभी सम्मानित लोग उपस्थिति रहे




