लापरवाही से डम्फर चला कर बाइक सवार की जान लेने वाला चालक गिरफ्तार

लापरवाही से डम्फर चला कर बाइक सवार की जान लेने वाला चालक गिरफ्तार
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ ।थाना बंथरा इलाके में मंगलवार की सुबह लापरवाही एवम उपेक्षापूर्णं डंफरफर चलाकर बाइक सवार को मौत के मुंह में झांकने और बाइक क्षतिग्रस्त करने वाले चालक को पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया।
थाना बंथरा प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में लकड़ी ठेकेदार की बाइक में टक्कर मार कर मौत के मुंह झोंकने वाले अभियुक्त डंफर चालक रंजित कुमार यादव पुत्र राम सेवक यादव निवासी शिव पूरा ,थाना बंथरा को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया है।
आरोपी पर मुकदमा वादिनी व उसके सहयोगियो द्वारा मौके पर पहुंच कर वाहन चालक रंजित कुमार यादव को पकड़ कर थाने ले आए ।मृतक की पत्नी द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।उपनिरीक्षक द्वारा नियमानुसार कार्य वाई करते हुए अभियुक्त रंजित कुमार यादव को बुधवार को न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया।
मालूम हो की राजकुमार पुत्र भगवानदीन निवासी हमीर पुर ,बंथरा को दो जनवरी चौबीस की सुबह करीब दस बजकर तीस मिनट पर शौकत अली के साथ जहानाबाद रोड पर स्थित फर्नीचर कारखाने पर गए हुए थे ।तभी इसी दौरान राजकुमार कारखाने के बाहर सड़क के किनारे अपनी मोटर साइकिल के पास खड़े हुए थे और कारखाने के अंदर से शौकत अली अपनी पिकअप की चाबी लेकर आ रहे थे ।
तभी इसी बीच जहानाबाद रोड से आते हुए डंफर के चालक ने बहुत तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मिट्टी लदी डंफर को चलाते हुए राजकुमार को डंफर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी ।इस टक्कर में मोटर साइकिल को कुचलते हुए तेजी से भागने का प्रयास किया ।तभी ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया ।इस दौरान राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया।जहां पर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई ।मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बंथरा थाने पर तहरीर दी ।तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।मृतक की पत्नी राजकुमारी अपने पुत्र अंकित कुमार व सुंदर लाल पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल व कई अन्य लोगो ने डंफर चालक को पकड़ कर थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर पुलिस न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया।




