रास्ते में रोक कर दबंगों ने की मारपीट , बचाव में आई मां को भी पिटा

रास्ते में रोक कर दबंगों ने दी गाली की मार पीट , बचाव में आई मां को भी पिटा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ ।थाना बंथरा इलाके में स्कूल जा रहे छात्र को दबंगों ने रास्ते में रोक कर गालियां दी और मारा पीटा ।मारते पीटते देख उसकी मां भी मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दबंगों ने मां को मारा पीटा ।इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को एक सौ बारह नबर पर फोन कर शिकायत की ।तब तक दबंग मौके से भाग निकले ।
थाना बंथरा के धावापुर खसरवारा निवासी ओम प्रकाश का पुत्र समीर गौतम गुरुवार को बंथरा स्थित लाला राम स्वरूप इंटर कालेज जा रहा था ।तभी इसी बीच खसरवारा निवासी शैलेंद्र गौतम पुत्र मुकेश व सुनीत गौतम पुत्र बाबू लाल से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई ।उम्मेद खेड़ा गांव जाने वाले रास्ते में रोक कर शैलेंद्र गौतम एवम सुनीत गौतम देखते ही गालियां देने लगे और मैं वहां से जाने लगा।इतने में दोनो लोगो ने अकेला पाकर गालियां दी और लात घूंसो से जमकर मारा पीटा ।
मारते पीटने देख उसकी मां भी मौके पर आ गई और बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दबंगों ने मां को भी नहीं बख्शा और उसकी पिटाई कर दी।इसमें दोनो लोगो को चोटे आई है।इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को एक सौ बारह पर फोन से सूचना दी।इसी बीच दोनो दबंग मौके से भाग निकले।



