टी पी नगर में गोडाउन में लगी आग

टी पी नगर में गोडाउन में लगी आग
सूचना पर पहुंची फायर यूनिट टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ ।सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग नंबर छह के पास एक गो डाउन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया और मामले की सूचना कंट्रोल रूम हजरत गंज को दी गई ।सरोजनीनगर प्रभारी के नेतृत्व में दो फायर यूनिट वाहन तत्काल मौके पर पहुंची और गोडाउन की आग की सूचना पर एक यूनिट फायर की आलमबाग से भी घटना स्थल पहुंची और देखा की ई 33 ट्रांस पोर्ट नगर में वर्धमान टावर के द्वितीय तल पर amcon डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के दवा एवम सी एफ एक गोडाउन में आग लगी हुई थी ।
जिसे तुरंत तीन होज पाइप फैलाकर आग बुझाना शुरू किया एवम कड़ी मशक्कत के बाद कुछ समय पश्चात आग पर काबू पाया गया।आग से गोडाउन से धुवा भर गया था।जिसे स्मोक एग्जॉस्ट से बाहर निकाल दिया गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से पहले फायर सर्विस टीम ने समय पर काबू कर लिया ।अब तक फायर टीम ने आग पर काबू पाया तब तक गोडाउन में रखे सामान का काफी नुक्सान हो चुका था ।




