उत्तर प्रदेशलखनऊ

तहसीलदार नीलम तिवारी की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध जागरूकता बैठक आयोजित की गई

तहसीलदार नीलम तिवारी की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध जागरूकता बैठक आयोजित की गई*

@gopaltiwarilmp
gopaltiwari919873@gmail.com

www.samagrachetna.com

मोहम्मदी खीरी – जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार के नेतृत्व में परली अवशेष ना जलाने को गांव-गांव बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसी तत्क्रम में परली बैठक ग्राम कोडरा और सहदेवा में आयोजित की गई उसके उपरांत राजस्व ग्राम पड़री में तहसीलदार मोहम्मदी के अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध जागरूकता बैठक किए गए एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई।

Related Articles

Back to top button
Close