राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न
आशाराम अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तदोपरांत किया गया वृक्षारोपण*
संवाददाता
मोहम्मदी खीरी – नगर के कृष्णा महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यकारी गठन पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विनोद तिवारी ने की ,, संगठन की बैठक में संबोधित करते शीबू सिद्दीकी ने कहा कि जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करे।
संगठन में संरक्षक पद पर रामनिवास दीक्षित अध्यक्ष पद पर आशाराम सैनी को महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रभारी प्रदीप बाजपेई जी , उपाध्यक्ष अमिताभ तिवारी , शीबू सिद्दीकी , शिवम दीक्षित , सचिव आशा कुमार कोली संजय राठौर रवि त्रिपाठी , संगठन मंत्री इमरान रिजवान हारून , महासचिव उपदेश कुमार , रामलखन सिंह , को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया कार्यक्रम के संबोधन के उपरांत विनोद तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की बैठक का संचालन गोपाल तिवारी ने किया।
बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें अगर कोई खबर आती है तो दोनों पक्षों की कवरेज की जायेगी किसी एक के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा ,,
इस मौके पर कृष्णा महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डा• कमलेश दीक्षित , विनोद तिवारी, दिनेश सिंह सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव , बृजकिशोर, रामनिवास दीक्षित, अतुल मिश्रा ,आसाराम सैनी ,शिवम दीक्षित ,रवि कुमार त्रिपाठी ,श्याम कुमार दीक्षित , संजय राठौर , गोपाल तिवारी , विमल मिश्रा एडवोकेट , शोषित कुमार , राम लखन सिंह , मोहम्मद इलियास , गौरव सिंह , प्रदीप बाजपेई , रिजवान , हारून, इमरान खान , आशा कुमार कोली , उपदेश कुमार अवस्थी , अमिताभ तिवारी , उपेंद्रनाथ पांडे , अभिलाष तिवारी, सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे ।।