उत्तर प्रदेशलखनऊ

औचक निरीक्षण में चरही मिली खाली, गोदाम में भी पर्याप्त चारा नहीं मिला

(एसडीएम ने गौरा स्थित वृहद पशु आश्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां)

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज, लखनऊ। बुधवार मोहनलालगंज के गौरा गांव में स्थित वृहद पशु आश्रय केन्द्र का एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान मिली खामियों पर नगर पंचायत मोहनलालगंज के अफसरों को सुधार की चेतावनी दी। एसडीएम हनुमा‌न प्रसाद मौर्य ने बताया नगर पंचायत के वृहद पशु आश्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था खराब मिल‌ने के साथ ही गोवंशों की चरही चारे से खाली मिली। मौके पर मौजूद गौपालकों को फटकार लगाते हुये तत्काल गौवंशो की खाली चरही में उनके खाने के लिये चारा डलवाया गया।वही गोदाम में भूसा व हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिला।आश्रम के‌न्द्र में चार गौवंश बीमार मिले जिनके तत्काल इलाज के निर्देश दियें गये।गौवंशो के पानी पीने समेत रोशनी की व्यवस्था भी संतोष जनक मिली।एसडीएम ने बताया ईओ मनीष राय को मौके से फोन पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने समेत चारे की कमी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान आश्रय केन्द्र में 210गौवंश मिले।

—–एसडीएम ने एनएच के परियोजना निदेशक को लिखा पत्र—-

लखनऊ -रायबरेली हाइवे पर बैठने वाले आवारा गोवंशों से आये दिन हो रही मौतों से नाराज एसडीएम मोहनलालगंज हनुमा‌न प्रसाद मौर्य ‌ने एनएच के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर हरकंशगढी से टोल प्लाजा तक हाइवे पर बैठने वाले आवारा गोवंशों को अभियान चलाकर पकड़ने ने निर्देश दिये।जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

—-एसडीएम से किसान ने छुट्टा गौवंशो को पकड़वाये जाने की मांग—

भगवानपुर के अमिलिहाखेड़ा गांव के किसान देवेन्द्र बहादुर सिंह ने एसडीएम को फोन कर 50-60 छुट्टा गौवंशो के आने से खेतो की फसले चौपट करने व दुर्घटनाओं की आंशका जताते हुये छुट्टा गौवंशो को पकड़वाने की बात कही।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बीडीओ को पत्र लिखकर भगवानपुर गांव में घूम रहे आवारा गोवंशों को तत्काल पकड़वाये जाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button
Close