उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीजेपी जिला अध्यक्ष पर आरोप, पार्षद का टिकट दिलाने व पार्टी पदाधिकारी बनवाने के नाम पर वसूला मोटा पैसा

बीजेपी जिला अध्यक्ष पर पार्षद का टिकट दिलाने व पार्टी पदाधिकारी बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने का लगा आरोप

पीड़ितों ने प्रदेश अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार

समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। बीजेपी के लखनऊ जिला अध्यक्ष पर एक कार्यकर्ता ने पार्षद का टिकट दिलाने तो दूसरे ने जिला पदाधिकारी बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल जाने व अपना पैसा वापस मांगने पर अभद्रता कर भगा देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

खरगपुर जागीर वार्ड नम्बर 22 जानकीपुरम निवासी मलखे लोधी ने भाजपा लखनऊ के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी पर पार्षद का टिकट दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये नगद लेने का आरोप लगाया है। मलखे ने कहा भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुझसे टिकट दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये नगद लिए थे और कहा था कि टिकट मिल जाने के बाद 3 लाख रुपये और देना पड़ेगा क्योंकि ये रूपये ऊपर संगठन के बड़े पदाधिकारियों तक जाता है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर धन उगाही का खेल खेल रहे हैं।

मलखे ने कहा कि जब उनको टिकट नहीं मिला तो जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ जाओ मैं जितवा दूंगा मेरे मना करने पर और यह कहते हुए कि मेरा दो लाख रुपये वापस कर दो मेरे तमाम बार रूपये मांगने पर मुझे साफ मना कर दिया कि कोई पैसा नहीं मिलेगा और मुझे अशब्द बोलकर भगा दिया। मलखे ने लिखित शिकायती पत्र प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं ग्राम खन्तारी कुम्हरावां निवासी सानन्द तिवारी ने भी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को पत्र भेजकर मंडल अध्यक्ष कुम्हरावां बनाने के नाम पर उनसे पचास हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगाया है।

(इस संबंध में बीजेपी जिला अध्यक्ष से बात नहीं हो सकी है। जल्द ही उनका भी पक्ष लेने की कोशिश की जाएगी।)

 

Related Articles

Back to top button
Close