उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसडीएम सरोजनी नगर ने औरांवा के ग्रामीणों को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के दिए आदेश

एसडीएम सरोजनी नगर ने औरांवा के ग्रामीणों को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के दिए आदेश

आजाद विहार कालोनी के दबंग मालिक के खिलाफ ग्रामीणों के शिकायती पत्र पर जांच आख्या मिलने के बाद एसडीएम हुए सख्त

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर के ग्राम सभा औरांवा गाँव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को शिकायती पत्र देते हुए गांव में प्लाटिंग कर रहे आजाद विहार कालोनी के मालिक पर उन्हें जबरन आने जाने से रोके जाने का आरोप लगाया है वे बिल्डर की दबंगई के कारण अपनी भूमि पर नही जा पा रहे हैं।

ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा है कि संख्या 122,123 से 268,270,271,292,314, उसर श्रेणी से भूमि 403,442 बंजर श्रेणी गाटा संख्या 268,270,271,292 के पास पड़ोस प्लाटिंग कर रहे आजाद विहार कालोनी के प्रोपराइटर द्वारा आवंटित भूमि पर आने जाने वाले लोगों को निकलने से रोका जाता है। जिस कारण ग्रामीण को अपनी प्राप्त आवंटित भूमि पर भी निर्माण करने में दिक्कत हो रही है। जबकि आने-जाने वाली लगभग समस्त सड़कों का निर्माण जिला पंचायत लखनऊ एवं नगर पंचायत बंथरा की निधि से जनहित में कराया जा चुका है।

जिससे ग्रामीण को आने-जाने से रोकना विधि विरुद्ध है। जिलाधिकारी सरोजिनी नगर ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए राजस्व निरीक्षक बंथरा वलेखपाल को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा था जिस पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने उप जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। जिस पर उप जिलाधिकारी ने आने वाले समाधान दिवस में राजस्व टीम गठित कर राजस्व पुलिस टीम को ग्रामीणों को कब्जा दिलाने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close