दोस्त ने ही की थी सनी की हत्या

दोस्त ने ही की थी सनी की हत्या
बिजनौर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने किया खुलासा
समग्र चेतना ब्यूरो
लखनऊ। रविवार को बिजनौर मोहनलालगंज मार्ग पर अनूपखेड़ा के पास अनन्या सिटी के पीछे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त बंथरा पुलिस ने सोमवार को कर ली।
बिजनौर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सनी सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र अवधेश सिंह उर्फ बचोले निवासी बीबीपुर के रूप में हुई है। मृतक के गांव के ही दोस्त दुर्गेश सिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र संतराम सिंह ने घटना को अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की पहचान उसके परिजनों के द्वारा उसकी चप्पलों से की गई।
गौरतलब हो कि बंथरा इलाके से बुधवार को बैंक में रुपए जमा करने बाइक से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
अगले दिन गुरुवार को उसकी बाइक बिजनौर इलाके में लावारिस पड़ी मिली थी। इस मामले में युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही उसके एक साथी दुर्गेश को हिरासत में भी लिया था।



