बंथरा में ट्रेन की चपेट में आकर मानसिक अस्वस्थ युवक की मौत

बंथरा में ट्रेन की चपेट में आकर मानसिक अस्वस्थ युवक की मौत
समग्र चेतना
लखनऊ। बंथरा इलाके में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के हसनगंज स्थित अलालातपुर खेरवा निवासी प्रमोद कुमार वर्मा (35) काफी दिनों से बंथरा स्थित त्रिलोचन खेड़ा में अपने फूफा के घर रहता था।
प्रमोद मानसिक रूप से कमजोर था। जिसको लेकर उसका इलाज भी चल रहा था। बताते हैं कि प्रमोद शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ- कानपुर रेल खंड स्थित भटगवां पांडे रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे की पटरी के बीचो-बीच होते हुए सई नदी की तरफ जा रहा था। तभी वह अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन की टक्कर लगने से रेलवे पटरी के काफी नीचे सई नदी के किनारे जा गिरा।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




