सरोजनीनगर में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

सरोजनीनगर में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला
विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लगा शिविर
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के मुख्यालय पर शुक्रवार को विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयास से बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं का शिविर आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,एक जनपद ,एक उत्पाद मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना,मुख्य मंत्री माटी कला रोजगार योजना ,दुकान निर्माण व संचालन योजना , प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना ,बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना आदि के समन्यय ही ग्राम्य विकास विभाग परियोजना अधिकारी डूडा ,जिला उद्योग व जिला उद्यम , खादी ग्रामोद्योग उद्यान विभाग , सहकारिता विभाग , मत्स्य विभाग ,कृषि विभाग परियोजना अधिकारी , डूडा व क्षेत्रीय बैंको द्वारा रोजगार के साथ साथ जन जागरूकता बढ़ाने व स्वरोजगार परक योजनाओ के लाभान्वित कराने के लिए बृहद शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की इस आयोजन में बृहद पैमाने पर स्थानीय स्तर पर युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने के लिए सभी संबंधित विभागों व बैंको को एक ही छत के नीचे लाया गया। जिसमे इच्छुक लोग अपनी रुचि , दक्षता ,अनुभव एवम कौशल विकास आदि से दृष्टिगत सरकार की उपयुक्त योजना में आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया गया की सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अलग अलग स्थानों तक जाने की जरूरत नहीं है।बल्कि सारे विभाग व बैंक एक ही जगह पर उपाथित है। सीडीओ ने कहा की अगर अपनी आय बढ़ानी है तो कृषि के साथ साथ उद्योगों से जुड़ना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगो ने शिरकत की। मौके पर मौजूद अधिकारियो ने स्वरोजगार व रोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित चार सौ तीस आवेदनों में खादी ग्रामोद्योग के 66 ,विभिन्न कलाओं के अस्सी , सिलाई व अन्य ग्यारह ,सहकारिता विभाग के तिरपन ,वेयर व अन्य परियोजनाओं की 35 मतस्य विभाग एक ,कृषि विभाग के दो , ग्रामीण आजीविका मिशन सहित तमाम योजनाएं शामिल है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह द्वारा वितरित की गई शब्बा राय ,रामावती ,संदीप कुमार मुफिल अहमद ,आशीष रावत की वितरित की गई ।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह , सीडीओ , डीडीओ ,उपायुक्त जिला उद्यान अधिकारी , खंड विकास अधिकारी निति श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा सचिव सुजीत राय,हरि ओम पाठक, नरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, प्रकाश चन्द, अजय चौधरी सहित सभी गाँव के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




