उत्तर प्रदेशलखनऊ

दलित महिला ने मोहल्ले के एक युवक पर लगाया आरोप

सिधौली/सीतापुर। नगर के मोहल्ला प्रेमनगर उत्तरी की एक दलित महिला ने मोहल्ले के एक युवक पर उसे जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारने-पीटने और मोहल्ले से भगा देने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गये प्रार्थनापत्र में दलित महिला छोटकन्नी ने बताया कि 19 जुलाई की शाम साढे़ छह बजे वह अपनी परचून की दूकान पर बैठी थी तभी विपक्षी युवक बिस्किट लेने आया। जब उसने उससे पुराने उधार पैसे मांगे तो वह उग्र हो गया और उसने जाति सूचक गालियाँ देते हुए उसे डण्डे से पीटा।

जब छोटकन्नी चीखने चिल्लाने लगी तो मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये और विपक्षी मौके से चला गया। महिला का आरोप है कि उसने पुलिस को सूचना दी थी परन्तु पुलिस ने उसे यह कहकर भेज दिया कि तुम्हारी एफ.आई.आर. लिख ली गई है और आकर नकल ले जाना ।

पुलिस ने उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भी नहीं भेजा। छोटकन्नी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close