उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिवांगी ने पास की नेट, जेआरएफ की परीक्षा

सीतापुर।आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज की एम एड द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी वाजपेई ने नेट तथा जे आर एफ की परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय में उत्तीर्ण की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने शिवांगी वाजपेई को बधाई एवं शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि कालेज का सुनहरा इतिहास रहा है यहां पर सदैव ही विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में अपनी अलग छाप छोड़ी है।

प्रोफेसर एसपी सिंह ने अन्य विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं एवं आगामी परीक्षाओं हेतु डटकर तैयारी करने का संदेश दिया । प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने शिवांगी वाजपेई के माता-पिता एवं उनके घर वालों को भी बधाई दी तथा उक्त छात्रा को सम्मानित भी किया। एम एड द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी वाजपेई ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, घर वालों के अतिरिक्त अपने सभी शिक्षकों एवं अपने साथियों को दिया।

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रणिता सिंह, प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉक्टर दीपा अवस्थी, डॉक्टर नितिन कुमार पांडे, डॉक्टर मोहम्मद इमरान, डॉ अरविंद प्रकाश, श्रीमती सुरभि, श्रीमती राजकीर्ति तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close