उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

स्टीमेट की धनराशि विद्युत विभाग में जमा करने के दो माह बाद भी किसान को नही मिल पाया समरसेबिल के लिए कनेक्शन

स्टीमेट की धनराशि विद्युत विभाग में जमा करने के दो माह बाद भी किसान को नही मिल पाया समरसेबिल के लिए कनेक्शन

विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के तानाशाह एसडीओ से काफी परेशान हैं ग्रामीण

तमाम उपभोक्ता स्टीमेट का पैसा जमा करने के बाद भी हैं भटकने को मजबूर

अक्षत सिंह चौहान/ समग्र चेतना

लखनऊ। किसान के द्वारा समरसेबिल बोरिंग के लिए स्टीमेट की धनराशि विद्युत विभाग में जमा किए जाने के दो माह बाद भी विभाग उसे कनेक्शन नही उपलब्ध कराया है ये लापरवाही का मामला विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय में सामने आया है ऐन गाँव निवासी पुष्पेन्द्र कुमार ने सिंचाई के लिए खेत में सबमर्सिबल बोरिंग कराई थी जिसका स्टीमेट लगभग 1 लाख 77 हजार रुपये बना था उपभोक्ता पुष्पेन्द्र ने यह धनराशि दो माह पूर्व जमा भी करवा दी।

जिसकी रसीद भी मिल गई लेकिन बिजली विभाग की घोर लापरवाही से आज तक न सामान आया न ही कनेक्शन हुआ। ग्रामीणों ने एसडीओ सरोसा भरोसा पर मनमानी और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।

विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के सरोसा भरोसा एसडीओ की लापरवाही का आलम यह है कि किसान द्वारा सबमर्सिबल बोरिंग के स्टीमेट की धनराशि जमा करने के दो माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन में लगने वाले खम्भे तार व ट्रांसफार्मर आज तक बिजली विभाग द्वारा नहीं उपलब्ध कराये गये हैं। जिससे किसान को काफी दिक्कत हो रही है यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह तमाम उपभोक्ता हैं जिनके स्टीमेट की धनराशि विधुत विभाग में जमा होने के बावजूद भी आज तक सामान नहीं आ पाया है। वही बता दे इस समय विधुत उपकेंद्र सरोसा भरोसा में बैठे तानाशाह एसडीओ अमन तिवारी न तो उपभोक्ताओं का फोन उठाते हैं और उठाने पर अभद्रता से बातचीत करते हैं।

इस तानाशाह एसडीओ से लोगों में काफी आक्रोश भी व्याप्त है। बिजली विभाग के एमडी से लेकर चेयरमैन तक से तगड़ा रसूख होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इस एसडीओ के सामने अपने घुटने टेक रखे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close