उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सूबे के सख्त मुखिया का प्रशासन आखिर क्यों है सरोजनी नगर के प्रापर्टी डीलरों के आगे नतमस्तक

सूबे के सख्त मुखिया का प्रशासन आखिर क्यों है सरोजनी नगर के प्रापर्टी डीलरों के आगे नतमस्तक

रामदासपुर ग्रामसभा में नहर के कोलाबे पर अवैध कब्जे का मामला

जानकारी होने के बाद भी चुप्पी साधे हैं अधिकारी

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

सरोजनीनगर। योगी सरकार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले को लेकर काफी सख्त है पर राजधानी में ही दबंग प्रापर्टी डीलर के आगे लगता है जिला प्रशासन नतमस्तक है तभी तो लेखपाल से लेकर एसडीएम सरोजनी नगर तक को जानकारी होने के बाद भी सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन को सरोजनी नगर में प्रापर्टी डीलर ना सिर्फ कब्जाए हैं बल्कि उस पर प्लाटिंग तक कर डाली है। यह जमीन रोजवाह नहर के कोलाबे की है जिस पर कब्जा होने से सिंचाई के कार्य में भी बाधा आना तय माना जा रहा है। इस जमीन पर कब्जे के खेल में सिंचाई विभाग के अफसरों की भी सांठगांठ है।

सरोजनी नगर के ग्राम रामदासपुर ग्रामसभा में नहर के कोलाबे को पाटकर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों की शिकायत लेखपाल से लेकर एसडीएम तक से किए जाने का भी कोई असर ना होने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। यह हाल तब है जब सूबे का मुखिया अपने सख्त मिजाज के लिए पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते है और उनके राज में राजधानी का ही जिला प्रशासन प्रापर्टी डीलरों की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही करने से कतरा रहा है आखिर क्यों? इसका जवाब सरोजनी नगर तहसील में किसी के पास नही है।

प्रशासन की इस हीलाहवाली से नाराज किसान अब डीएम व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगे कार्यवाही की मांग उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि सरोजनी नगर के ग्राम रामदासपुर में नहर के कोलाबे को पाटकर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलर विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते ही किसी की सुनने को तैयार नही हैं। दबंग प्रापर्टी डीलर अब इन्ही विभागीय अधिकारियों की सैह पर उनके ही सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग तक कर चुके हैं।

लखनऊ मोहान रोजवहा नहर से चक गाँव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बने कोलाबे को ही दबंग प्रापर्टी डीलर चीनू गुप्ता निवासी दरगाह हजरत अब्बास रोड, सहादतगंज ने पाट कर प्लाटिंग भी कर डाली। इसकी जानकारी नहर विभाग खंड द्वितीय के एसडीओ व अधिशासी अभियंता को भी है। मामला मीडिया में उछलने के बाद एसडीएम सरोजनी नगर भी इससे भलीभांति परिचित है पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। आखिर इन दबंग प्रापर्टी डीलरों पर किसका हाथ जो अधिकारी भी आगे बढ़ने से डर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close