विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर बने महादानी

जिलाधिकारी ने वितरित किया प्रमाण पत्र
सीतापुर। डीएम अनुज सिंह ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, संगोष्ठी एवं रक्तदाताओं के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं ब्लड सेंटर का फीता काटते हुये निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में विभिन्न संस्थाओं एवं सीतापुर के नागरिकों के सहयोग से ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा की हम जानते हैं कि यहां की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी है व सीतापुर तराई क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।
इसलिये यहां पर बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है। चिकित्सालय की ओपीडी अन्य बड़े-बड़े चिकित्सालयों की अपेक्षा ज्यादा चलती है, फिर भी हमारे चिकित्सक इसमें पूरा सहयोग करते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर के सिंह ने कहा कि कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम को पहली बार 14 जून, 2004 को विश्व स्वास्थ्य संगठन, रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज के अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा मनाया जाने के लिए शुरू किया गया था, 22 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एनसीसी के 85 कैडेटस ने पहले रक्तदान करने की शपथ ली, उसके उपरांत शहर के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली। कैडेट हाथ में जागरूकता संबंधी पोस्टर और तख्तियां लिए हुए थे। बीच में रास्ते में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कैडेटों के माध्यम से किया गया। कैडेटों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। जिला अस्पताल में कैडेटों और इस्ट्रक्टरों द्वारा 12 यूनिट रक्तदान भी किया गया। जिनमें 4 पुरुष कैडेट, 5 महिला कैडेट और 3 इस्ट्रेक्टर स्टाफ सम्मिलित थे। इस अवसर पर 85 कैडेट 3 ऐएनओ और 6 इंस्ट्रक्टर उपस्थित रहे।
जे.एल. एम.डी.जे. इण्टर कालेज खैराबाद के एन.सीसी. कैडेटों द्वारा जे.डी.एएन.ओ. चीफ आफीसर शिव मूर्ति के नेतृत्व में खैराबाद नगर क्षेत्र में रक्तदान जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करने की शपथ भी दिलायी गय इस जागरूकता रैली में सीनियर अण्डर आफीसर अनिल कुमार राज, अण्डर आफीसर अभय प्रताप सिंह, कैडेट अमन यादव, कैडेट शिवम सहित एन. सी. सी. जूनियर व सीनियर डिवीजन के 45 कैडेटों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना एवं अनिता चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।




