उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत

सकरन/सीतापुर। अधिकारी बन कर पहली बार अपने गृह जनपद में आयी प्रतीक्षा त्रिपाठी का जगह-जगह भब्य स्वागत किया गया। थाना क्षेत्र सकरन इलाके के दुगाना निवासी प्रतीक्षा त्रिपाठी उपजिलाधिकारी बन कर क्षेत्र का गौरव बढाया। शनिवार को जब वह अपने गांव आने की सूचना जब क्षेत्र के लोगों को लगी तो अपने गांव की बेटी को अधिकारी के रुप में देखने के लिये मानो होड सी लग गयी भारत पेट्रोल पम्प और यज्ञशाला मोड, कस्बा सकरन, बाला जी मंदिर दुगाना पर लोग पहले से फूल माला लेकर और गाजे बाजे के साथ पहले से एकत्रित लोगों के द्वारा प्रतीक्षा त्रिपाठी का जोर दार स्वागत किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी जाहिर की प्रतीक्षा त्रिपाठी ने लोगों को बताया एसडीएम मै कही और हू अपने गांव और क्षेत्र की मै बेटी ही हूँ और ग्रामीणों से अपने बच्चों को पढाने की अपील भी की।




