उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

जल सरंक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा जनसहयोग- डीडीओ

जन सहयोग से होगा अमृत सरोवर का निर्माण
सीतापुर। कमलापुर के विकास क्षेत्र कसमंडा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुर में जनसहयोग से बनने वाले अमृतसरोवर का शिलान्यास जिला विकास अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति व ग्राम प्रधान सुमन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर दोनों ने हवन पूजन कर अमृत सरोवर की शिला रखी। इसके पश्चात गौ पशु आश्रय स्थल पर गायों को केला खिलाया तथा आमजन मानस से अपील की आप सब ज्यादा से ज्यादा सहयोग करके अपनी ग्राम पंचायत को आर्दश ग्राम पंचायत बनाने में मदद करें।

आप अपने तन और धन से सहयोग कर सकते हैं। डीडीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि ग्राम पंचायत के अलावा अन्य पंचायतो के व्यक्ति इसमें सहयोग कर सकते हैं। जल संरक्षण की दिशा में एक बार यह मील का पत्थर साबित होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मिट्टी का काम जन सहयोग से होगा। उसके पश्चात इस अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण काम प्रशासनिक व्यवस्था के तहत किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले के प्रधानों को मुख्यमंत्री के उनके द्वारा पंचायत के विकास के लिए सम्मानित किया जाएगा।

आप सब भी उनसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम करें इस अवसर पर विद्याधर पाण्डेय, एडीओ आइएसबी शिव प्रकाश दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा, जितेन्द्र शुक्ला, रविकांत शुक्ला, अंशिका वर्मा, तकनीकी सहायक केके तिवारी, विक्रम श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close