अधिक्षण अभियंता की फटकार के बाद एसडीओ गहरू ने जोड़ा किसान का कनेक्शन

विधुत चेकिंग के नाम पर गहरू उपकेंद्र के अधिकारी कर रहे हैं उपभोक्ताओं का शोषण
राहुल तिवारी / समग्र चेतना
लखनऊ,बंथरा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं विद्युत चोरी अभियान को लेकर जहां एक ओर विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारी नियमों का पालन कराने में जुटे हुए हैं तो वही दूसरी ओर कुछ अधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल गहरु उपकेंद्र शेष प्रथम के अंतर्गत गत 20 मई 2023 को उपखंड अधिकारी के द्वारा गढ़ी गांव में जांच की गई। जिसमें सत्यवान सिंह के घर भी अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान सत्यवान के घर पर मीटर न पाए जाने के चलते उपखंड अधिकारी ने विद्युत चोरी की कार्रवाई की।
लेकिन एसडीओ ने इस कार्रवाई को उपभोक्ता के विरुद्ध न करके उसके पुत्र के विरुद्ध कर दिया। जिसपर पुत्र ने इस संबंध मे उपखंड अधिकारी से जानकारी करना चाहा तो एसडीओ परविंद यादव ने अभद्रता भी की। वही उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में डिस्कनेक्ट कनेक्शन का जुर्माना के तौर पर राजस्व शुल्क उपभोक्ता ने विभाग को जमा कर दिया। क्योंकि बिजली आज के समय में मानव जाति के लिए एक उपयोगी वस्तु है जिसके बिना जीवन यापन करना मुश्किल सा हो गया है बावजूद इसके उपखंड अधिकारी गहरु ने राजस्व शुल्क जमा करने के 3 दिन बीत जाने के बाद भी डिस्कनेक्ट किए गए कनेक्शन को चालू नहीं कराया जिसको लेकर उपभोक्ता के द्वारा अधीक्षण अभियंता से शिकायत की गई अधीक्षण अभियंता इस बात को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी को फटकार लगाई तब जाकर आनन-फानन परविंदर यादव ने उपभोक्ता का कनेक्शन जुड़वा कर विद्युत आपूर्ति चालू कराई।




